दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'प्रियंका चाहती हैं मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें', पार्टी ने किया खंडन - priyanka wants varanasi seat

वाराणसी सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. ऐसी चर्चा फिर से तेज हो गई है. कांग्रेस ने वैसे तो इनकार किया है, लेकिन प्रियंका चाहती हैं कि उन्हें इसकी इजाजत मिले.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 13, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 12:10 AM IST

नई दिल्ली/वाराणसी: प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लडेंगी या नहीं, इस पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. पार्टी ने ऐसी खबरों को निराधार बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी ने पार्टी की बैठक में अपना नाम सामने रखा है. वह चाहती हैं कि मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें. अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करना है.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी ऐसी खबरें आई थीं. इसके अनुसार प्रियंका गांधी ने वाराणसी सीट से लड़ने को लेकर संकेत दिए थे. स्पष्ट तौर पर किसी ने कुछ नहीं कहा है.

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ीं, तो यहां का मुकाबला बहुत ही दिलचस्प हो जाएगा.

आपको बता दें कि पिछली बार यानि 2014 में वाराणसी से पीएम मोदी को 5.81 लाख वोट मिले थे. आप के अरविंद केजरीवाल को 2.09 लाख और कांग्रेस के अजय राय को 75614 मत हासिल हुए थे. सपा प्रत्याशी कैलाश चौरसिया को 45291 वोट मिले थे. बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल को 60,579 वोट मिले थे.

इस बार कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि वाराणसी सीट से सपा और बसपा अपने-अपने उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगी. अगर ऐसे हालात बने, तो भाजपा को अपनी राणनीति पर फिर से विचार करना होगा.
पीएम मोदी 26 अप्रैल को यहां से नामांकन दाखिल करेंगे.

भाजपा की प्रतिक्रिया

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार जब चुनाव लड़ने जाता है तो यह नहीं देखता कि सामने कौन है, बीजेपी जीतने के लिए चुनाव लड़ती है. कांग्रेस से कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं यह कांग्रेस का मामला है.

हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और 2014 के मुकाबले इस बार और ज्यादा वोटों से चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस सहित विपक्ष को पीएम मोदी के खिलाफ कोई उम्मीदवार मिल नहीं रहा इसलिए कांग्रेस भ्रम की स्थिति बना रही है.

भाजपा की प्रतिक्रिया

बीजेी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रियंका गांधी अगर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी तो उनका स्वागत है, इस चुनाव में मेरी व्यक्तिगत रुचि उनके एफिडेविट पढ़ने में होगी. प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी तो उन्हें भी पता लगेगा कि चुनाव कैसे लड़ा जाता है. भाजपा सांसद ने कहा कि प्रियंका गांधी या किसी के भी चुनाव लड़ने से पीएम मोदी को खतरा नहीं है.

पढ़े- कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन संभव नहीं - पीसी चाको

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

प्रेस वार्ता करते रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.

Last Updated : Apr 14, 2019, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details