बेंगलुरु: सीसीडी (Cafe Coffee Day) के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया है. सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद थे. वे सोमवार शाम से लापता थे. . आज उनका शव नेत्रावती नदी में मिला है.
सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा की जांच जारी रहेगी. मैंगलुरू के विधायक यू टी खादर ने बताया कि मित्रों और संबंधियों ने इस बात की पुष्टि की है कि शव सिद्धार्थ का ही है. सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और अब उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं. आज उनका अंतिम संस्कार चेतनहल्ली में किया जाएगा. दूसरी तरफ सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद होने के बाद कैफे कॉफी डे ने एस वी रंगनाथ को अपना अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया. बोर्ड की अगली बैठक 8 अगस्त को बुलाई गई है.
लापाता होने के बाद वीजी सिद्धार्थ का एक लेटर मिला था. सिद्धार्थ की 'कथित चिट्ठी' में आयकर के पूर्व महानिदेशक द्वारा उत्पीड़न किए जाने का जिक्र किया गया था.
अचानक लापता हुए थे सिद्धार्थ
बता दें कि 'कैफे कॉफी डे' के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ मंगलुरु जाने के दौरान रास्ते से लापता हो गये थे जिसके बाद अधिकारियों ने मंगलवार को सघन तलाश अभियान शुरू कर दिया था.
पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ को दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रावती नदी के पुल के पास सोमवार रात देखा गया था.