नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच नॉमिनेशन के आखिरी दिन तक भी गठबंधन नहीं हो पाया.
केजरीवाल ने गठबंधन न होने की स्थिति में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.और कहा कि कि चुनाव के बाद कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी.
उन्होंने कांग्रेस को अहंकारी भी बताया. और कहा कि कांग्रेस दिल्ली में तीन सीटों की अधिकारी नहीं है.
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के पास न तो कोई विधायक है और न ही सांसद.
गठबंधन न होने के बाद सिर्फ आम आदमी पार्टी ने ही कांग्रेस पर हमला नहीं बोला बल्कि कांग्रेस ने भी आप पर पलटवार किया.
पढ़ेंः 'राहुल गांधी जैसे लोगों को चुनाव लड़ने नहीं देना चाहिए'
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि कांग्रेस देश हित के लिए दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करना चाहती थी, लेकिन उनके मुखिया के अहंकार के कारण देश हित पर दांव लग गया.
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी जिद पर अड़े थे, वे हरियाणा में भी अपनी मर्जी चलाना चाहते थे.
बता दें कांग्रेस पार्टी ने आप को दिल्ली में चार सीटों का प्रस्ताव दिया था.