दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं की पहली पंसद - फास्ट चार्जिंग

साइबर मीडिया रिसर्च के मुताबिक, भारत में आठ में से सात मोबाइल फोन यूजर दिन में एक बार जरूर अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते है. यह सर्वे देश के 6 शहरों के 18 से 30 आयु वर्ग वाले 2000 स्मार्टफोन की रिपोर्ट पर आधारित है.

CMR Survey-battery-life-and-fast-charging-technology-is-important-for-mobile-users-
लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं की पहली पंसद

By

Published : Jul 10, 2020, 2:59 AM IST

नई दिल्ली : स्मार्टफोन में हर दिन नई तकनीक का उपयोग हो रहा है, लेकिन भारतीय आज भी फोन में जिस अहम चीज के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी हासिल करते हैं. वह है फोन की बैटरी. फोन की बैटरी के अलावा फास्ट चार्जिंग के बारे में भी फोन खरीदते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है.

साइबर मीडिया रिसर्च के मुताबिक भारतीयों के लिए लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग आज भी मोबाइल फोन खरीदारी की पहली पसंद है.

साइबर मीडिया रिसर्च .

Industry Intelligence Group के प्रमुख प्रभु राम कहते हैं कि चाहे काम संबंधित कॉल करनी हो या परिवार और दोस्तों के साथ वीडियों कॉलिंग या कॉलिंग करनी हो स्मार्ट फोन की बैटरी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उपभोक्ताओं के लिए फोन की बैटरी और फास्ट चार्जिंग दोनों की महत्वपूर्ण होते हैं.

सर्वे के मुताबिक, भारतीय यूजर्स स्मार्टफोन की बैटरी को लकेर सबसे ज्यादा चिंतित रहते हैं. यही वजह है कि 70 फीसदी लोग स्क्रीन ब्राइटनेस को कम रखते हैं, जबकि 66 फीसदी लोग बैटरी सेवर मोड को टर्न ऑन रखते हैं.

सर्वे के मुताबिक भारत में आठ में से सात मोबाइल फोन यूजर दिन में एक बार जरूर अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं. भारतीयों का मोबाइल चार्जिंग का औसत टाइम करीब 65 मिनट है.

वहीं बैटरी काफी कम होने पर 56 फीसदी भारतीय वाई-फाई को बंद कर देते है, जबकि 50 फीसदी लोकेशन सर्विस को बंद करके फोन की बैटरी बचाने का काम करते हैं.

अगर बैटरी लाइफ की बात करें, तो Oppo यूजर सबसे पहले स्थान पर हैं. इसके बाद 92 फीसदी के साथ सैमसंग, 91 फीसदी के साथ Realme का नंबर आता है. वहीं फास्ट चार्जिंग के लिहाज से 95 फीसदी के साथ Oppo सबसे आगे हैं. इसके बाद 93 फीसदी के साथ Oneplus, 91 फीसदी के साथ सैमसंग का नंबर आता है.

Industry Consulting Group (ICG) के प्रमुख सत्य मोहंती ने कहा कि स्मार्टफोन में रोजाना नई तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. इसलिए उपभोक्ताओं के द्वारा प्राथमिकता के तौर पर स्मार्टफोन की बैटरी जैसी बुनियादी सुविधाएं पर ध्यान दिया जाता है.

बता दें कि साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) का यह सर्वे देश के 6 शहरों के 18 से 30 आयु वर्ग वाले 2000 स्मार्टफोन की रिपोर्ट पर आधारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details