अयोध्या : सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लिया. श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी जानी है. तीन दिन तक चलने वाला राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है. इस क्षण को उत्सव के रूप में मनाने के लिए अयोध्या में भव्य तैयारी की गई है. गौरी गणेश पूजन के साथ श्री राम जन्मभूमि में अनुष्ठान आज से शुरू हो गया. वहीं उमा भारती ने ट्रस्ट को जानकारी दी है कि वो भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगी. सोमवार की सुबह 8:00 बजे से 21 रोहित गौरी गणेश का आह्वान कर शिलान्यास से पहले राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान की शुरुआत कर रहे हैं.
ऐतिहासिक क्षण के साझी बनें : सीएम
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने घरों में चार और पांच अगस्त को मिट्टी के दीपक जलाएं, धर्मगुरु मंदिरों को सजाएं, मंदिरों में 'दीपोत्सव' और 'अखंड रामायण पाठ' का आयोजन करें. इसके साथ ही अपने पूर्वजों को याद करें, जिन्होंने राम मंदिर के लिए खुद को बलिदान दिया.
गौरतलब है कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इसे लेकर अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है. कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह सक्रिय हैं.