दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लव जिहाद पर सख्त योगी, अधिकारियों को ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश - लव जिहाद पर सीएम योगी सख्त

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने अधिकारियों को लव जिहाद रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

cm yogi
सीएम योगी

By

Published : Aug 29, 2020, 1:41 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. लखीमपुर और कानपुर में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर बेहद सख्त हैं.

उन्होंने अधिकारियों को इस दृष्टि से एक ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लव जिहाद के दोषियों पर प्रत्येक जिले में एक ठोस कार्य योजना तैयार करके कार्रवाई की जाए. उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को इस सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं.

इससे पूर्व पूर्वांचल के कुछ जिलों में दलित किशोरियों के साथ छेड़खानी की घटना सामने आने पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

बता दें कि हाल के दिनों में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई है. मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में धोखे से लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने की घटना की भी समीक्षा की गई है. लखीमपुर खीरी और मेरठ में तो लड़कियों की हत्या भी कर दी गई थी.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जवान शहीद

मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी के पीड़ित परिजन को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की थी. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई जाए.

प्रदेश के किसी भी जिले से अगर ऐसी सूचनाएं आती हैं तो शासन स्तर पर अधिकारी सक्रिय होकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देशित करें और निगरानी करें कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details