लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत को गुलामी से मुक्त कराने के लिए जो उद्घोष किया था, उसका मूलमंत्र स्वदेशी और स्वावलंबन था और आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला भी स्वदेशी और स्वावलंबन है.
सीएम योगी ने लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में दस्तकारों और शिल्पकारों के सामानों की बिक्री के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 24वें हुनर हाट के उद्घाटन के बाद कहा कि हमारा परंपरागत उद्यम ही आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत का आधार है.
हुनरमंद कारीगरों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के प्रति आभार जताया.
योगी ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों को जरूर पूरा करेंगे.'
उन्होंने कहा कि इस बार का हुनर हाट इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) को जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री ने ओडीओपी की चर्चा करते हुए कहा कि इस अभिनव योजना ने उत्तर प्रदेश की निर्यात क्षमता को बढ़ाया है.
जिलों के प्रमुख उत्पादों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में हुनरमंदों को ऐसे मंच न मिलने से उत्तर प्रदेश पिछड़ता गया, लेकिन पिछले तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है और प्रति व्यक्ति आमदनी बढ़ी है. फिर भी हमें एक लंबा फासला तय करना है और यह फासला तय करने में ओडीओपी योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.