लखनऊ: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया. तेजस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है.
इस मौके पर सीएम ने कहा पीएम मोदी के दिशा निर्देश पर कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन का शुभारंभ हुआ है. यह लखनऊ से नई दिल्ली तक जाएगी. लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के द्वारा किया जा रहा है. तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजर को विमान जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
तेजस एक्सप्रेस को झंडी दिखाते सीएम योगी उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से ही तेजस चल रही है. यह बेहद बेहतरीन प्रयास है क्योंकि आम आदमी को यह विमान जैसी सुविधाएं देगा. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और आईआरसीटीसी को धन्यवाद दिया.
लोगों को संबोधित करते सीएम योगी फिलहाल तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी. इस ट्रेन में 758 यात्री सफर कर सकेंगे.
पढ़ें- दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, कितना है किराया, जानें
क्या है ट्रेन की विशेषता
ट्रेन में व्यक्तिगत एलसीडी एंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट के साथ साथ सेंसर टेप फिटिंग की भी सुविधा दी गई है.
देर होने पर यात्रियों को मिलेगा मुआवजा
यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कंपनी बीमा देने का साथ साथ देर होने पर यात्रियों को मुआवजा भी देगी. ट्रेन में यात्रियों को एक घंटा देर होने पर जबकि दो घंटे देर होने पर 200 और दो घंटों से अधिक देर होने पर 250 रूपये देने का प्रवधान किया गया है.
किस दिन चलेगी तेजस
वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह यह ट्रेन भी मंगलवार छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से शाम 3 बजे चलेगी और 10 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
वातानुकूलित है तेजस
तेजस में एक एक्जिक्यूटिव क्लास वातानुकूलित चेयर कार होगी. इसमें 56 सीटें हैं और 9 वातानुकूलित चेयर कार है, हर चेयर में 78 सीटें हैं.