दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी उपचुनाव की तैयारी में जूटी BJP, सीएम योगी ने शाह से की मुलाकात - तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई.. जाने क्या क्या हुई बातें...

फाइल फोटो (सौ. मोहित ओझा)

By

Published : Sep 10, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:08 AM IST

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. लगभग डेढ़ घंटे की इस बैठक में दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश की 13 सीटों में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा किए.

सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम की सूची लेकर अमित शाह के पास पहुंचे थे. इस बैठक के दौरान यह भी चर्चा हुई कि किस उम्मीदवार को कौन सी सीट से चुनाव लड़ाना है. भाजपा उपचुनाव में जातीय समीकरण और बीजेपी की प्रतिष्ठा को ध्यान में रख कर उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.

सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह से भाजपा में वापस लौटे कल्याण सिंह पर राम मंदिर को लेकर सीबीआई की जांच समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

जानकारी देते संवाददाता

गौरतलब है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में भी उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है. लेकिन इस बार भाजपा उपचुनाव को लेकर हर कदम सोच समझकर उठा रही है. भाजपा के लिए प्रतापगढ़, लखनऊ कैंट और रामपुर सीट भाजपा के लिए काफी मायने रखेगी.

20 सितंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई साल भी पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर राज्य सरकार यूपी में हुए विकास और केंद्र सरकार की उपलब्धियां जैसे कि तीन तलाक और अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से हटाने संबंधी बातों को जनता के बीच में ले जाने की तैयारी कर रही है.

पढ़ेंःअनुच्छेद 371 के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी सरकार : अमित शाह

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होने हैं और इसके लिए समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने शुरू कर दिए हैं. ये सभी सीटे लोकसभा में चुनाव के बाद खाली हुई है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details