दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी बोले- केजरीवाल ने पढ़ी हनुमान चालीसा, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे - delhi news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी है, आगे ओवैसी भी पढ़ते दिखाई देंगे.

etvbharat
सीएम योगी

By

Published : Feb 4, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:02 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. योगी ने कहा कि अब तो अरविंद केजरीवाल ने ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया है. आगे-आगे देखिए क्या होता है, ओवैसी भी हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते दिखाई देंगे.

सीएम योगी मंगलवार को किराड़ी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी देशहित में कोई बड़ा फैसला लेती है, तो विपक्षी पार्टियों को दर्द होता है.

दिल्ली के किराड़ी में जनसभा को संबोधित करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत विपक्ष इस बात को पचा नहीं पा रहा है कि जिन समस्याओं ने देश को जकड़ रखा है, उनका समाधान है.

उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और अयोध्या मंदिर का भी जिक्र किया.

योगी ने कहा, 'केजरीवाल ने अब हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में आप औवेसी को भी यह पढ़ते हुए देखेंगे. निश्चित रूप से ऐसा होगा.'

गौरतलब है कि केजरीवाल ने सोमवार को एक न्यूज चैनल से कहा था कि उन्हें हिन्दू होने के लिए भाजपा के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. इस दौरान उन्होंने मंच पर हनुमान चालीसा भी पढ़ी थी.

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details