नई दिल्ली : कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है. उत्तर प्रदेश में इस वायरस का संक्रमण जोरों पर फैल रहा है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिले के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में कमिश्नर आलोक सिंह, डीएम बी.एन. सिंह, सीएमओ अनुराग भार्गव व अन्य अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान पिछले दिनों दिल्ली से उत्तर प्रदेश की तरफ पलायन कर रहे मजदूरों को रोकने पर विफल रहे अधिकारियों ने जब सफाई देनी चाही तो उन्होंने कहा, 'बकवास बंद करो. बकवास कर-करके माहौल खराब कर दिया है. दो महीने से आप लोग क्या कर रहे थे.'
वहीं दूसरी ओर नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा, 'मैं गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी नहीं रहना चाहता हूं, मुझे छुट्टी दे दीजिए.'
जिलाधिकारी बीएन सिंह का राजस्व बोर्ड में ट्रांसफर, सुभाष एल.वाई. नए डीएम
प्रदेश शासन ने भी फौरी कार्रवाई की और बी.एन. सिंह का राजस्व बोर्ड में तबादला कर दिया. उनकी जगह सुभाष एल.वाई को गौतम बुद्ध नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वह पिछले साल महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के डीएम का दायित्व निभा चुके हैं.