लखनऊ: हाथरस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट किया है. सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश में माताओं, बहनों के सम्मान स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है.
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, 'माताओं, बहनों के सम्मान स्वाभिमान को छत पहुंचाने वाले लोगों को ऐसा दंड मिलेगा, जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माताओं, बहनों की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है, यह हमारा संकल्प है वचन है.'
सीएम योगी आदित्यनाथ का यह ट्वीट पिछले कई दिनों से लगातार लगातार चल रहे हाथरस घटना को लेकर विपक्ष के हमले और बलरामपुर-आजमगढ़ में भी रेप की घटनाओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आया है. उन्होंने महिलाओं-बेटियों के सम्मान में किसी भी प्रकार से समझौता न किए जाने को लेकर अपनी नीति स्पष्ट की है.