दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र सरकार की एमडी/एमएस परीक्षाएं दिसंबर तक स्थगित करने की मांग - महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना महामारी के कारण एमडी/एमएस परीक्षाओं को दिसंबर तक स्थगित करने की मांग की है. उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा और परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए एमसीआई को निर्देश देने का अनुरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

By

Published : Jun 25, 2020, 11:03 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एमडी/एमएस परीक्षाओं को दिसंबर तक स्थगित करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को निर्देश देने का अनुरोध किया है. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी से लड़ने में फाइनल-ईयर के रेजिडेंट डॉक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

18 जून को जारी किए गए पत्र में एमसीआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने 30 जून तक एमडी/एमएस परीक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी विश्वविद्यालयों को एक एडवाइजरी जारी की है.

इस आदेश के मद्देनजर महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने राज्य सरकार को 15 जुलाई से एमडी/एमएस परीक्षाओं का आयोजन करने का प्रस्ताव दिया है.

सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम को लिखे पत्र में कहा, 'अंतिम वर्ष के रेजिडेंट डॉक्टर वर्तमान में महाराष्ट्र के सभी सरकारी और म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेजों में फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं और कोरोना मरीजों के क्लिनिकल मैनेजमेंट में सहायता कर रहे हैं.'

उन्होंने लिखा, 'अगर इन परीक्षाओं को तय कार्यक्रम पर आयोजित किया जाता है तो इस संकटकाल के दौरान प्रशिक्षित डॉक्टरों की गंभीर कमी होगी.'

पढ़ें-CAIT की महाराष्ट्र सरकार से मांग, चीनी कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट किया जाए रद्द

साथ ही सीएम ठाकरे कहा है, 'मैं दिसंबर 2020 तक एमडी/एमएस परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए एमसीआई को निर्देशित करने के लिए आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं. इसलिए मैं अंतिम वर्ष की एमडी/एमएस परीक्षाओं को दिसंबर तक स्थगित करने का भी अनुरोध करूंगा.'

बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां अब तक कुल 1,42,900 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 6,739 मौतें हो चुकी हैं और 73,792 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 51.64 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details