मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एमडी/एमएस परीक्षाओं को दिसंबर तक स्थगित करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को निर्देश देने का अनुरोध किया है. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी से लड़ने में फाइनल-ईयर के रेजिडेंट डॉक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
18 जून को जारी किए गए पत्र में एमसीआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने 30 जून तक एमडी/एमएस परीक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी विश्वविद्यालयों को एक एडवाइजरी जारी की है.
इस आदेश के मद्देनजर महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने राज्य सरकार को 15 जुलाई से एमडी/एमएस परीक्षाओं का आयोजन करने का प्रस्ताव दिया है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम को लिखे पत्र में कहा, 'अंतिम वर्ष के रेजिडेंट डॉक्टर वर्तमान में महाराष्ट्र के सभी सरकारी और म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेजों में फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं और कोरोना मरीजों के क्लिनिकल मैनेजमेंट में सहायता कर रहे हैं.'