दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधान परिषद चुनाव : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व आठ अन्य निर्विरोध निर्वाचित - Legislative Council election

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. मुख्यमंत्री के अलावा आठ अन्य उम्मीदवारों को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

elected unopposed to Council
फाइल फोटो

By

Published : May 14, 2020, 6:26 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आठ अन्य उम्मीदवारों को बृहस्पतिवार को राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

उद्धव ठाकरे के अलावा विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे (शिवसेना), रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पाडलकर, प्रवीण दटके और रमेश कराड (सभी भाजपा) को भी निर्वाचित घोषित किया गया है. निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में राकांपा के शशिकांत शिंदे और अमोल मितकरी तथा कांग्रेस के राजेश राठौड़ शामिल हैं.

यह सभी उम्मीदवार विधान परिषद की उन नौ सीटों के लिए मैदान में थे जो 24 अप्रैल को खाली हुयी थीं.

एक अधिकारी ने कहा, 'वह सभी निर्विरोध चुने गए.'

उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा दोपहर तीन बजे समाप्त हो जाने के बाद परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित किए गए.

इस चुनाव के साथ 59 वर्षीय ठाकरे पहली बार विधायक बने हैं. वह शिवसेना के अध्यक्ष भी हैं.

उन्होंने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें 27 मई से पहले विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना जरूरी था.

पढ़ें-किसानों को मिले कर्जमाफी, स्वास्थ्य बीमा और आर्थिक मदद : किसान कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details