मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रविवार को उन्होंने आम लोगों से घरों के भीतर ही रहने की अपील की. उद्धव ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, लेकिन आप सभी लोग अपने घरों से बाहर न निकलें.
उन्होंने कहा, 'सभी लोग पूछ रहे हैं कि भगवान कहां हैं, भगवान हर उस व्यक्ति में हैं जो इस कठिन समय में लोगों की सेवा कर रहा है.' उद्धव ने कहा कि ऐसे लोगों में पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी समेत कई अन्य लोग भी शामिल हैं.
प्रवासी मजदूरों की परेशानी पर उद्धव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संबंध में केंद्र से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी संभव होगा, जल्द से जल्द किया जाएगा.