पिथौरागढ़ : उत्तराखंड की हिमनगरी मुनस्यारी का ट्यूलिप गार्डन इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वन विभाग ने पातलथौड़ स्थित इको पार्क में हॉलैंड से मंगाए गए विभिन्न प्रजाति के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं. इनकी खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है. खास बात यह है कि प्रॉजेक्ट को आम लोगों के लिए खोलने से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्यूलिप गार्डन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि 'मुझे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मुनस्यारी स्थित ट्यूलिप गार्डन के सफल पायलट की पहली तस्वीरें साझा करने में बेहद खुशी हो रही है.'
पंचाचूली पर्वतमाला के पीछे स्थित यह गार्डन दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यानों में से एक होगा. मुनस्यारी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिक भी निभाएगा.
30 हेक्टेयर में फैले मुनस्यारी नेचर एजुकेशन एंड इको पार्क सेंटर के एक हिस्से में ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं. इसके साथ ही इको पार्क में पर्यटकों की सुविधा के लिए हट्स और टेंट की भी व्यवस्था की गई है. हिमनगरी मुनस्यारी में साल भर देशी-विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है.