दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएए को लेकर गैर जरूरी राजनीति कर रही है आप : त्रिवेंद्र सिंह रावत - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी अपने दम पर दिल्ली में सरकार बनाएगी. वहीं शाहीन बाग में नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

ईटीवी भारत से बात करते त्रिवेंद्र सिंह
ईटीवी भारत से बात करते त्रिवेंद्र सिंह

By

Published : Feb 4, 2020, 11:31 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:11 AM IST

नई दिल्ली : आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट चुकी हैं . इसी सिलसिले में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में चुनाव प्रचार अभियान के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी अपने दम पर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.

ईटीवी भारत से बात करते त्रिवेंद्र सिंह

नए नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बधाई दी.उसके बाद सीएम रावत ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का अनावश्यक रूप से राजनीतिकरण करने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा.

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि दिल्ली के लोगों के बीच सामाजिक ताने-बाने और सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयासों को विफल कर दिया गया है.

ये भी पढे़: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दंपति मिलकर युवाओं को बनाते थे शिकार, दर्ज हुई FIR

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली के गोंडा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अजय कुमार महावर के लिए प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंड के मतदाताओं को संबोधित भी किया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details