दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सार्वजनिक शिक्षा के क्षेत्र में केरल पूरी तरह से डिजिटल : विजयन - KITE के नेतृत्व में KIIFB ने फंडिग

सार्वजनिक शिक्षा के क्षेत्र में केरल के पूरी तरह से डिटिजल होने की सीएम पिनाराई विजयन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है.

cm-pinarayi-vijayan-declared-kerala-as-the-first-state-to-go-digital-in-public-education
सार्वजनिक शिक्षा के क्षेत्र में केरल पूरी तरह से डिजिटल

By

Published : Oct 12, 2020, 2:55 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आधिकारिक तौर पर केरल को सार्वजनिक शिक्षा के क्षेत्र में पहला राज्य घोषित किया है, जो पूरी तरह से डिजिटल हो गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएम ने यह घोषणा की. पब्लिक स्कूलों के डिजिटलाइजेशन के हिस्से के रूप में, राज्य के सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम स्थापित किए गए हैं.

पहले चरण में कक्षा 1 से 7 तक की कक्षाओं के लिए हाईटेक प्रयोगशालाएं बनाई गईं. वहीं 45000 हाईटेक क्लासरूम 8 से 12 तक की कक्षाओं के लिए बनाए गए.

पढ़ें :शिक्षा के क्षेत्र में केरल ने फिर मारी बाजी, गुणवत्ता की सूची में मिला प्रथम स्थान

स्मार्ट क्लासरूम परियोजना के लिए 16,027 स्कूलों को 3,74,274 डिजिटल उपकरण वितरित किए गए. इस परियोजना के लिए KITE के नेतृत्व में केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) ने फंडिग की थी. केआईआईएफबी फंड के अलावा, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय सरकारी फंडों के एसेट डेवलपमेंट फंड का भी इस्तेमाल प्रोजेक्ट के लिए किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details