दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में 3 महीने तक नए एमवी एक्ट का आक्रामक क्रियान्वयन नहीं : CM पटनायक

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वो जनता पर दबाव न बनाएं बल्कि उन्हें मोटर वाहन एक्ट के संशोधित प्रावधानों के अनुपालन करने की सलाह दें. जानें पूरा विवरण...

सीएम नवीन पटनायक ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 9, 2019, 9:57 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:32 AM IST

नई दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया कि वो लोगों का हद से ज्यादा चालान न काटें, बल्कि मोटर वाहन अधिनियम के संशोधित प्रावधानों का अनुपालन करने के लिए जनता को सलाह दें और तीन महीने में अपने वाहनों के कागजात प्राप्त करने की अपील करें.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक प्रेस नोट में कहा गया है कि पटनायक ने हाल ही में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के प्रवर्तन के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से भुवनेश्वर में लोगों की सार्वजनिक नाराजगी पर चिंता व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वो जनता पर अधिक चालान काट कर उन पर दबाव न बनाएं बल्कि उन्हें मोटर वाहन एक्ट के संशोधित प्रावधानों के अनुपालन करने की सलाह दें.

प्रेस नोट में कहा गया है कि परिवहन विभाग को सार्वजनिक सेवाओं को बढ़ाने, सुविधा केंद्रों को मजबूत करने, सार्वजनिक संस्थानों में अतिरिक्त काउंटरों का संचालन शिविर खोलने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि मोटर वाहन उपयोगकर्ताओं को उनके अनुपालन की स्थिति को अपडेट करने में सक्षम बनाया जा सके.

पढ़ें-रांची में ट्रैफिक जवान का कटा 35 हजार का चालान

प्रेस नोट के अनुसार, यह प्रक्रिया अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी ताकि जनता को अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध हो सके. साथ ही बड़े पैमाने पर नए मानदंडों पर जनता को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

प्रेस नोट में कहा गया है कि पटनायक ने सभी मोटर वाहन उपयोगकर्ताओं से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और खतरनाक ड्राइविंग से बचने का अनुरोध किया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details