दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्यापक राष्ट्रीय बिजली नीति के पक्षधर हैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव - ऊर्जा वित्त निगम के अध्यक्ष राजीव शर्मा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव सभी क्षेत्रों में लगातार बिजली की आपूर्ति के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय बिजली नीति के पक्षधर है. उन्होंने कहा कि देश में होने वाले कुल बिजली उत्पादन में से आधे का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है और अभी तक देश के कई हिस्सों में लोग अंधेरे में रह रहे हैं.पढ़ें पूरी खबर....

चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 19, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:44 PM IST

हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सभी क्षेत्रों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के वास्ते एक व्यापक राष्ट्रीय बिजली नीति लाए जाने के पक्षधर हैं.

मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि देश में होने वाले कुल बिजली उत्पादन में से आधे का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और अभी तक देश के कई हिस्सों में लोग अंधेरे में रह रहे हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश भर में कई बार बिजली की कटौती भी होती है, इसका समाधान किया जाना चाहिए.

इसमें बताया गया है कि ऊर्जा वित्त निगम (पीएफसी) के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने तीन दिन तक राज्य का दौरा किया और बिजली संयंत्रों एवं कलेश्वरम परियोजना का भी जायजा लिया. उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की.

पढ़ेंःजेपी नड्डा का कांग्रेस पर वार 'अनुच्छेद 370 अच्छा था तो इसे स्थायी क्यों नहीं बनाया?'

इस दौरान राज्य और देश में बिजली की स्थिति पर बातचीत की गई.

शर्मा को धन्यवाद देते हुए राव ने कहा कि पीएफसी द्वारा मुहैया कराई गई वित्तीय सहायता से कई बिजली संयंत्रों की स्थापना और बिजली संबंधी संस्थानों में सुधार करने में राज्य को मदद मिली है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:44 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details