पटना : जेडीयू कार्यकारिणी बैठक से पहले ही पार्टी को अरुणाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सात में से छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सवाल पूछने पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार हंसकर टाल गए लेकिन इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. आरजेडी लगातार जेडीयू पर हमलावर है.
जेडीयू के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर जेडीयू के पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि राजनीति में नेताओं का आना जाना होते रहता है. ये कोई नई बात नहीं है. पार्टी से विधायकों के चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता वहां हैं. पार्टी बड़ी होती है, विधायक नहीं. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा है कि आरजेडी पहले अपना घर संभाले, उसके विधायक टूटने के लिए तैयार बैठे हैं.
'बिहार में नहीं पड़ेगा असर'