दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम नीतीश कुमार ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, ईश्वर से की प्रार्थना - Chief Minister Nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर परिजनों के साथ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. सीएम नीतीश कुमार ने छठ पूजा पर ईश्वर से प्रार्थना भी की.

CM Nitish Kumar offered arghya to rising sun
सूर्य को अर्घ्य देते सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Nov 21, 2020, 10:34 AM IST

पटनाः चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर परिजनों के साथ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया.

देखें वीडियो

अर्घ्य देते समय नीतीश ने पहना था मास्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा में शामिल हुए. उन्होंने अपनी भाभी को अर्घ्य दिलवाया. इस अवसर पर उन्होंने राज्यवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान भी वह मास्क पहने नजर आए. जिसका साफ संदेश था कि कोरोना को लेकर सजग रहने की जरूरत है. बता दें, पूरे बिहार में शनिवार को अहले सुबह से ही छठ घाटों पर व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. सूर्य भगवान के दर्शन होते ही छठ वर्तियों ने उन्हें अर्घ्य दिया. उसके बाद तमाम विधि-विधान के साथ छठ पूजा समाप्त हो गई और लोग धीरे-धीरे घाटों से अपने घरों की ओर चल पड़े.

सूर्य को अर्घ्य देते सीएम नीतीश कुमार

पढ़ें:उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन

घर पर भी की गई छठ पूजा

हालांकि, कुछ लोगों ने अपने घर पर ही छठ पूजा को संपन्न किया. घरों की छत पर हौज बनाकर भगवान भास्कर की अराधना की और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. सारण, नालंदा, मोतिहारी, लखीसराय, पूर्णिया, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, मधुबनी, भोजपुर, प. चंपारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर सहित सूबे के सभी जिलों मेंं धूमधाम से छठ महापर्व का समापन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details