दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा के मुख्यमंत्री से विशेष साक्षात्कारः क्यों जीतेगी भाजपा, बताई वजह - मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की जीत के दावे किए. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोई भी पार्टी उनका मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने राज्य में विकास के कार्य किए हैं, इस आधार पर जनता उन्हें दोबारा मौका जरूर देगी. देखें उनका पूरा साक्षात्कार.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 18, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 4:40 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से विशेष बातचीत करने करनाल पहुंची.

सीएम ने बातचीत के दौरान जीत का दावा करते हुए कहा कि हमें लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है और इस बार 75 पार का टारगेट पूरा करेंगे.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में सीएम मनोहर लाल

'विपक्ष का काम है भ्रम फैलाना'
विपक्ष पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनका काम है भ्रम फैलाना और वो फैलाएगा. विपक्ष को हमें कुछ नहीं देना है बल्कि जनता को देना है. घोषणा पत्र पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने सारे वादों को पूरा किया है. इतना ही नहीं जो वादे घोषणा पत्र में नहीं थे, हमने वो भी पूरे किए हैं.

'कांग्रेस की 70 साल की गलती को हमने दूर किया'
अनुच्छेद 370 पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जो विपक्ष कहता है कि हम ऐसे मुद्दे जानकर उठाते हैं तो ठीक कहता है. क्योंकि हम बिना सोचे समझे कुछ भी नहीं करते. कांग्रेस की 70 साल की गलती को हमने दूर किया है. कांग्रेस जो बयानबाजी करती है वो सिर्फ जनता में भ्रम फैलाने के लिए करते हैं.

करनाल में चुनाव प्रचार का समापन
अपनी रैलियों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि करनाल की जनता के दृढ़ संकल्प से मैंने पूरे हरियाणा का दौरा किया. इसलिए शनिवार को मैं अपने चुनाव प्रचार का समापन करनाल से करूंगा. वहीं मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.

'मैंने कभी कोई गलत बयान नहीं दिया'
वहीं सोनिया गांधी पर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि मैंने कभी कोई गलत बयान नहीं दिया है. अब मुहावरों को लेकर कांग्रेस को तकलीफ होती है उसमें क्या कर सकते हैं. वो भी मुहावरों का इस्तेमाल करें हमने तो नहीं रोका. मुख्यमंत्री खट्टर ने ये भी कहा कि अब अगर कांग्रेस को मुहावरा नहीं आता तो हम पढ़ाने थोड़ी जाएंगे.

ये भी पढ़ें:'हरियाणा का चक्रव्यूह' में सोनीपत के बड़ौदा से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त EXCLUSIVE

Last Updated : Oct 18, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details