दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में शक्ति परीक्षण : CM कुमारस्वामी तैयार, स्पीकर से समय तय करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट में केस लंबित होने के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत हासिल करने की पहल की है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार से समय तय करने को कहा है. जानें क्या है पूरा मामला

By

Published : Jul 12, 2019, 2:37 PM IST

एचडी कुमारस्वामी

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विश्वासमत के परीक्षण के लिए तैयार हैं. उन्होंने विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार से इसके लिए समय तय करने की मांग की है.

शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि वे सभी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे सत्ता की कुर्सी से चिपक कर नहीं रहना चाहते.

कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने की दलील दी. ये कर्नाटक में जारी राजनीतिक घटनाक्रम की हड़बड़ी के बीच हुआ.

माना जा रहा है कि कुमारस्वामी की इस पहल से कमजोर लग रही सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के 13 सहित कुल 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इसमें दो निर्दलीय भी शामिल हैं.

बता दें कि कुमारस्वामी की सरकार में दोनों निर्दलीय विधायकों को हाल ही में मंत्री भी बनाया गया था.

सभी विधायकों ने 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. विधायकों के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोप भी लग रहे हैं. हालांकि, येदियुरप्पा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details