दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली सरकार का डेंगू निरोधक अभियान, केजरीवाल ने घर से की शुरुआत - दिल्ली में डेंगू

दिल्ली सरकार पिछले वर्ष की तरह डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार महा अभियान को शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान की शुरुआत की.

दिल्ली में डेंगू के खिलाफ अभियान शुरू
दिल्ली में डेंगू के खिलाफ अभियान शुरू

By

Published : Sep 6, 2020, 4:10 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना की गंभीरता के बीच डेंगू दिल्ली के लिए मुसीबत न बन जाए, इसलिए दिल्ली सरकार ने आज से डेंगू के खिलाफ महा अभियान शुरू किया है. इस '10 हफ्ते, दस बजे, 10 मिनट' अभियान के तहत सरकार सभी दिल्ली वासियों से अपील कर रही है कि वे अपने घर पर इसकी पड़ताल करें कि कहीं पानी तो जमा नहीं है.

साफ पानी मे पलता मच्छर
डेंगू का मच्छर साफ पानी में पलता है, इसलिए गमलों, कूलर आदि में जमा साफ पानी को भी समय-समय पर बदलना जरूरी है. आज से शुरू होकर अगले 10 सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल भी आज सम्मिलित हुए. अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर विभिन्न जगह इकट्ठा हुए साफ़ पानी को बदल कर डेंगू के ख़िलाफ़ अगले 10 हफ्ते चलने वाले इस महाअभियान की शुरुआत की.

'मिलकर डेंगू को हराएंगे'
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी सभी 2 करोड़ दिल्ली वासी साथ में आकर इस मुहिम को सफल बनाएंगे और डेंगू को हराएंगे. आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने डेंगू के खिलाफ़ इस अभियान की शुरुआत की थी. तब इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री लोगों के घरों तक गए थे. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री विज्ञापन व जागरूकता अभियान के जरिए लोगों से इससे जुड़ने की अपील कर रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, उस दौरान दिल्ली में डेंगू के 15867 केस आए थे और करीब 60 लोगों की मौत हुई थी. हमने 2019 में 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का अभियान चलाया और परिणाम स्वरूप सिर्फ 2036 केस ही आए और मात्र 2 लोगों की मौत हुई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले साल जब हमने यह अभियान शुरू किया था, तब हम दिल्लीवासियों और सरकारों के सामूहिक प्रयासों से डेंगू को हराने में सफल रहे थे. डेंगू के कारण मृत्यु दर नगण्य थी.

मनीष सिसोदिया ने तस्वीरें और वीडियो साझा किए
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्रिमंडलीय सहयोगियों-- राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत ने इस अभियान के तहत संबंधित तस्वीरें और वीडियो साझा किए.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, /अक्सर हमें लगता है कि हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां पानी रूका रहे. पर, अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है. इसीलिए 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान में शामिल होना ज़रूरी है-अपने परिवार को डेंगू से बचाकर रखने के लिए.'

पढ़ें- 10 फीट घटा भारत का भू-जल, संरक्षण के लिए राष्ट्रीय रणनीति जरूरी

अभियान में जुड़ने की लोगों से अपील
इसके तहत, कहा गया है कि दिल्ली में रहने वाले लोग अपने दस दोस्तों व परिचितों को काॅल करें और उन्हें इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें. दिल्ली की आरडब्ल्यूए को भी डेंगू के खिलाफ इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले लोगों से भी सरकार ने इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details