दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : शहीद कर्नल के परिवार को पांच करोड़ रु की अनुग्रह राशि देने की घोषणा - kcr announced help martyr family

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा करने वाले बलों को यह संदेश दिया जाना चाहिए कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

ETV BHARAT
तेलंगाना के मुख्यंत्री के. चंद्रशेखर राव

By

Published : Jun 19, 2020, 10:41 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल और 19 अन्य जवानों के परिजन को शुक्रवार को अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा करने वाले बलों को यह संदेश दिया जाना चाहिए कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार शहीद कर्नल बी संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी और बाकी शहीद जवानों के परिजन को 10 - 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सीमा पर जारी गतिरोध के मद्देनजर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि केंद्र और अन्य राज्य सरकारों को भी शहीदों के परिजन की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.

बयान के मुताबिक, तेलंगाना के शहीद कर्नल की पत्नी को समूह-1 की सरकारी नौकरी के साथ ही एक आवासीय भूखंड भी दिया जाएगा.

राव ने कहा कि 19 शहीद जवानों के परिवारों को दस दस लाख रुपये रक्षा मंत्री के माध्यम से दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details