हैदराबाद :तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, 'शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक आज से पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू रहेगा.' उल्लेखनीय है कि तेलंगाना ने 22 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ' किसी भी कीमत पर किसी को सड़क पर आना नहीं है. अगर किसी को परेशानी है तो वह 100 नंबर पर डायल करे. वाहन उनके घर तक पहुंचेगा और उनकी मदद की जाएगी.' उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पूरे राज्य में बंदी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की सहायता करने को कहा.
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि घर में पृथक रह रहे लोगों का पासपोर्ट जब्त किया जा सकता है ताकि उनकी आवाजाही पर बंदिश सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने इन उपायों की घोषणा पृथक रखे गए लोगों द्वारा नियमों के उल्लंघन की संभावना के मद्देनजर की.
सीएम केसी राव ने कहा कि लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए सरपंच से लेकर विधायक तक प्रशासन का सहयोग करेंगे.