दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोलन हादसा: घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचें CM जयराम, अब तक 13 लोगों की मौत - Solan

कुमारहट्टी में रविवार को हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. हादसे में सेना के सात जवान सहित 13 लोगों को जान गंवानी पड़ी. अभी भी एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.

घटना स्थल

By

Published : Jul 15, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Jul 15, 2019, 1:41 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी में दर्दनाक हादसे में अबतक 13 लोगों की जान चली गई है. मृतकों में 12 सेना के जवान और एक आम नागरिक शामिल हैं. रेस्क्यू अभियान जारी है. फंसे हुए लोगों को निकालने का काम चल रहा है. अभी सात लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है, जिन्हे दोपहर तक बाहर निकाल लेने की संभावना जताई जा रही है.

घटना स्थल

जिला के कुमारहट्टी के करीब हुए दर्दनाक हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है. सोमवार को सीएम घटना स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे.

जयराम ठाकुर का मौके पर पहुंचने के बाद सामने आया बयान.

मुख्यमंत्री ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं. ढाबे के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम चिकित्सकों और एम्बुलेंस के साथ जुटी है. हालांकि खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पैदा कर रहा है. बारिश होने से हालात अभी भी नाजुक बने हुए हैं.

मौके पर पहुंचे जय राम ठाकुर

सोलन के डिप्टी कमिशनर केसी चमन ने मामले पर कहा कि अबतक 17 सेना के जवान और 11 आम नागरिकों को निकाला जा चुका है. इस घटना में छह जवान शहीद हो गए और एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है. सात जवान अभी भी फंसे हुए हैं. सोमवार दोपहर तक रेस्क्यू अभियान पूरा कर लिया जाएगा.

रेस्क्यू अभियान जारी है. फंसे हुए लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द मलबा हटा कर लोगों को बाहर निकाला जा सकेगा. इस दौरान एडीएम वीवेक चंदेल मौके पर मौजूद हैं.

रविवार रात जब इमारत गिरी तो उस दौरान मौके पर 40 से अधिक लोग मौजूद थे.

Last Updated : Jul 15, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details