सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी में दर्दनाक हादसे में अबतक 13 लोगों की जान चली गई है. मृतकों में 12 सेना के जवान और एक आम नागरिक शामिल हैं. रेस्क्यू अभियान जारी है. फंसे हुए लोगों को निकालने का काम चल रहा है. अभी सात लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है, जिन्हे दोपहर तक बाहर निकाल लेने की संभावना जताई जा रही है.
जिला के कुमारहट्टी के करीब हुए दर्दनाक हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है. सोमवार को सीएम घटना स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं. ढाबे के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम चिकित्सकों और एम्बुलेंस के साथ जुटी है. हालांकि खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पैदा कर रहा है. बारिश होने से हालात अभी भी नाजुक बने हुए हैं.