अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के अंदावल्ली स्थित आवास का विस्तार प्रजा वेदिका को गिराने का आदेश जारी किया है.
सोमवार को सीएम जगनमोहन ने प्रजा वेदिका के परिसर में जिला कलेक्टरों का सम्मेलन बुलाया. उन्होंने कहा कि प्रजा वेदिका तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा नियमों का उल्लंघन कर के बनाई गई संरचना है. इसलिए इसे गिरा दिया जाए.
सीएम रेड्डी ने रेड्डी ने घोषणा की कि उनकी सरकार का अवैध ढांचों के खिलाफ अभियान इस ढांचे के विध्वंस के साथ शुरू होगा. बैठक के दौरान उन्होंने कहा 'यह यहां हो रही आखरी बैठक है.'
बता दें कि रेड्डी की सरकार ने शनिवार को ही प्रजा वेदिका पर अधिकार प्राप्त किया. इससे पहले यहां नायडू रह रहे थे, वह वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं.
सीएम रेड्डी का यह आदेश उस वक्त आया है जब मुख्य विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष नायडू अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं.
वहीं , इस मामले पर जगन रेड्डी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए टीडीपी ने इसे प्रतिशोध की राजनीति करार दिया.पार्टी ने कहा कि ढांचे का निर्माण तत्कालीन सरकार ने पूरे नियम और कानून के साथ करवाया गया था.