नई दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि देश में जो हो रहा है उसकी चिंता उनको है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने 45 साल तक विभिन्न पदों पर रहते हुए देश सेवा की उस सेवा का इनाम चिदंबरम को मिला है.
उन्होंने आगे कहा कि चिदंबरम को मुकदमे और आरोप के बिना भी सिर्फ इंद्राणी मुखर्जी की गवाही को आधार बनाकर उनको जेल में बंद कर दिया. इंद्राणी मुखर्जी खुद अपनी बेटी की हत्या के केस में जेल में है. इससे पता चलता है कि कैसे इस देश में डेमोक्रेसी की हत्या की जा रही है.