जयपुर :इन दिनों शहर में एक निजी रिसोर्ट में ठहरे महाराष्ट्र कांग्रेसी विधायकों से शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुलाकात की. इस दौरान गहलोत ने महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायकों के साथ डिनर किया और इसके बाद महाराष्ट्र राजनीति की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की.
सीएम गहलोत के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाला साहब थोरात, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहे.
बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के 44 विधायक जयपुर के आमेर स्थित ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं. कांग्रेस को इसका डर है कि महाराष्ट्र से उनकी पार्टी से जीतकर आए विधायकों को भाजपा अपने पाले में ना मिला ले. इसी वजह से महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी विधायकों को जयपुर लाया गया है. क्योंकि यहां पर कांग्रेस की सरकार है.
जयपुर में सीएम गहलोत महाराष्ट्र कांग्रेसी विधायकों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. सीएम गहलोत विधायकों के साथ देर रात तक रिसोर्ट में रुके रहे और उनके साथ आगामी रणनीति पर मंत्रणा की.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, वह सबके सामने है और यह होना ही था.
पढ़ें- केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल : कांग्रेस विधायक
हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन नहीं रही थी और जिस तरह से बीजेपी ने जेजेपी को साथ मिलाकर सरकार बनाई है. वही स्थिति अब महाराष्ट्र में भी बनी हुई है. जिस तरह से घमंड में बीजेपी ने कैंपेनिंग की है, उसे जनता समझ चुकी है. अब हम खुद चाहते हैं कि बीजेपी को बाहर रखें. राष्ट्रभक्ति के नाम पर बीजेपी राजनीति करना जानती है. इस चीज को जनता समझ गई है.
उन्होंने कहा कि अब हमारा प्रयास रहेगा कि एकजुट रहें और डवलपमेंट पर चर्चा करें. बाकी फैसला हाईकमान को ही करना है.