मुंबई: महाराष्ट्र में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. नामांकन के आज आखिरी दिन सीएम देवेंद्र फडनवीस ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी साथ मौजूद थे.
नामांकन करने से पहले सीएम देवेंद्र फडनवीस ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान न सिर्फ केंद्रीय मंत्री निति गडकरी, बल्कि महाराष्ट्र बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे.
इससे ठीक पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने नागपुर में अपने निवास पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. ये मुलाकात उनके रोड शो से ठीक पहले हुई है. मुलाकात के बाद दोनों ने पूजा अर्चना भी की. उस दौरान कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. दोनों को तिलक लगाकर रोड शो के लिए रवाना किया गया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सीएम फडणवीस की पत्नी अमरुता फडणवीस भी मौजूद रहीं.