रायपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने कुछ लोगों के यहां आयकर छापेमारी को राजनीति से प्रेरित कदम करार दिया और कहा कि यह सहयोगात्मक संघवाद के विचार का अनादर है.
पत्र में बघेल ने कहा कि यह अजीब इत्तेफाक है कि आयकर विभाग की छापेमारी उस वक्त की गई है जब राज्य सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार के समय हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले की जांच शुरू की.
दरअसल, आयकर विभाग ने 27 फरवरी से छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं सादर कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार के वित्त/गृह मंत्रालय के उस सहयोगात्मक संघवाद के विचार का अनादर हैं जिसके बारे में आप अक्सर बातें करते हैं.'
पढ़ें :गृह मंत्रालय ने हिंसाग्रस्त मेघालय की स्थिति का लिया जायजा
उन्होंने कहा, 'भारत सरकार की एजेंसियों के कदम एक तरफ से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से उठाए गए कदम हैं और दूसरी तरफ ये हमारे लोकतंत्र की बुनियाद के लिए खतरा है.'
बघेल ने सवाल किया कि छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों का इस्तेमाल क्यों किया गया जबकि इनका इस्तेमाल बहुत ही विकट परिस्थतियों में किया जाता है.