दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयकर छापेमारी सहयोगात्मक संघवाद के विचार का अनादर है : बघेल - income tax raid update

छत्तीसगढ़ में आईटी रेड मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में इसे संघीय ढांचे पर चोट बताया गया है.

मोदी बघेल
मोदी बघेल(फाइल फोटो)

By

Published : Mar 2, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:45 AM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने कुछ लोगों के यहां आयकर छापेमारी को राजनीति से प्रेरित कदम करार दिया और कहा कि यह सहयोगात्मक संघवाद के विचार का अनादर है.

पत्र में बघेल ने कहा कि यह अजीब इत्तेफाक है कि आयकर विभाग की छापेमारी उस वक्त की गई है जब राज्य सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार के समय हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले की जांच शुरू की.

सीएम बघेल का पत्र

दरअसल, आयकर विभाग ने 27 फरवरी से छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की है.

सीएम बघेल का पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं सादर कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार के वित्त/गृह मंत्रालय के उस सहयोगात्मक संघवाद के विचार का अनादर हैं जिसके बारे में आप अक्सर बातें करते हैं.'

सीएम बघेल का पत्र

पढ़ें :गृह मंत्रालय ने हिंसाग्रस्त मेघालय की स्थिति का लिया जायजा

उन्होंने कहा, 'भारत सरकार की एजेंसियों के कदम एक तरफ से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से उठाए गए कदम हैं और दूसरी तरफ ये हमारे लोकतंत्र की बुनियाद के लिए खतरा है.'

बघेल ने सवाल किया कि छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों का इस्तेमाल क्यों किया गया जबकि इनका इस्तेमाल बहुत ही विकट परिस्थतियों में किया जाता है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details