रायपुर : देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी एक व्याख्यान रखा गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्रियों सहित कई कांग्रेसी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नेहरू और मुसोलिनी के एक किस्से का जिक्र किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर तंज कसा. सीएम ने कहा, 'जिस हिटलर ओर मुसोलनी को आरएसएस के लोग अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. खाकी और काली टोपी लगाकर ड्रम बजाते हैं वो न तो भारत की पोशाक है और ना ही भारत की संस्कृति का हिस्सा है.'
सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर कसा तंज. 'मुसोलिनी से मिलने से नेहरू ने किया था इनकार'
सीएम ने कहा कि, 'हमारे नेता अपने विचारों पर दृढ़ रहे. जिस मुसोलिनी से मिलने को लोग आतुर रहते थे, जो किसी से ठीक से बात नहीं करता था. वो मुसोलिनी, जो किसी की तरफ देखकर बात नहीं करता था, जो किसी के सम्मान में खड़ा नहीं होता था, उससे मिलना नेहरू जी ने स्वीकार नहीं किया और प्लेन में बैठे रहे.'
देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
'नेहरू सबको साथ लेकर चले'
सीएम ने कहा, 'भारत में अनेक विचारधारा के लोगों को अगर कोई साथ लेकर चला तो वो नेहरू थे, लेकिन कुछ लोग उनके कद को कम करना चाहते हैं. उस प्रधानमंत्री के बारे में देश के लोगों को जानना जरूरी है. नेहरू जी ने भिलाई स्टील प्लांट बनवाया, अन्नदाताओं को सम्मान दिया और उनके हाथ को मजबूत करने का काम किया.'