दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : ताहिर 'आप' से निलंबित, पीड़ितों के मुफ्त इलाज का एलान - delhi violence

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर हिंसा में कोई भी 'आप' नेता शामिल पाया जाता है तो उसे दोगुनी सजा मिलनी चाहिए. ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : Feb 27, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:38 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा में मृतकों के परिवारजनों को 10 लाख मुआवजा दिया जाएगा. हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर भी आरोप लग रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने ताहिर को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.

केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हिंसा में घायल हुए लोगों को भी दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर हिंसा में कोई भी 'आप' नेता शामिल पाया जाता है, तो उसे दोगुनी सजा मिलनी चाहिए.

पत्रकारों से बातचीत करते अरविंद केजरीवाल

वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर केजरीवाल ने कहा कि चाहे कोई भी हो, कार्रवाई सख्त से सख्त होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि दंगों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा, 'मेरे पास पुलिस नहीं है. मैं एक्शन कैसे ले सकता हूं. ताहिर हुसैन हो या कोई भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'

दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का नेता पकड़ा जाए तो उस और भी कड़ी सजा दो.

पत्रकारों से बातचीत करते अरविंद केजरीवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अस्पताल में घायलों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. उन्होंने घोषणा की है कि दिल्ली हिंसा में मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने कहा कि हिंसक वारदातों में जिन लोगों के घर जले हैं, उन्हें भी पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.

पत्रकारों से बातचीत करते अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने अपनी प्रेस वार्ता में ये भी कहा कि दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं में सभी लोगों का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इसमें हिंदुओं से लेकर मुसलमानों तक को नुकसान पहुंचा है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details