नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा में मृतकों के परिवारजनों को 10 लाख मुआवजा दिया जाएगा. हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर भी आरोप लग रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने ताहिर को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हिंसा में घायल हुए लोगों को भी दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर हिंसा में कोई भी 'आप' नेता शामिल पाया जाता है, तो उसे दोगुनी सजा मिलनी चाहिए.
वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर केजरीवाल ने कहा कि चाहे कोई भी हो, कार्रवाई सख्त से सख्त होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि दंगों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा, 'मेरे पास पुलिस नहीं है. मैं एक्शन कैसे ले सकता हूं. ताहिर हुसैन हो या कोई भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'