चंडीगढ़ : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इस वायरस का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र व कई राज्य सरकारों ने स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा घर व माल एवं ज्यादातर सार्वजनिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस को बड़ी आपदा करार देते कहा है कि इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट आएगी.
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से स्थिति खराब है. अगर यह और फैलता है तो चीजें ज्यादा खराब हो जाएंगी.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक सम्मेलन में कहा, 'हमे सुरक्षा के नजरिए से अपनी पुरानी आदतों में बदलाव की जरूरत है, जिसमें हाथ मिलाने वाली सभ्यता भी शामिल है.'