चमोली: जिले में देर रात विकासखंड के धुर्मा गांव में बादल फट गया. बादल फटने के कारण लोगों को रात में ही घर छोड़ना पड़ा. वहीं, बारिश के कारण मोक्ष नदी उफान पर है, जिस कारण 2 मकान नदी में समा गए और तीन मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है. फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है. बता दें कि शनिवार को भी जिले के गोविंद घाट में बादल फट गया था.
तेज बारिश और बादल फटने के कारण लोगों की परेशानियां आए दिन बढ़ती नजर आ रही है. ताजा मामला विकासखंड के धुर्मा गांव का है, जहां देर रात बादल फटने से पूरे गांव में तबाही आ गई. हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.