दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : तेज बारिश और बादल फटने से बढ़ी लोगों की परेशानी

तेज बारिश और बादल फटने के कारण लोगों की परेशानियां आए दिन बढ़ती नजर आ रही है. ताजा मामला विकासखंड के धुर्मा गांव का है, जहां देर रात बादल फटने से पूरे गांव में तबाही आ गई. हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Sep 8, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:02 PM IST

घटनास्थल की तस्वीर

चमोली: जिले में देर रात विकासखंड के धुर्मा गांव में बादल फट गया. बादल फटने के कारण लोगों को रात में ही घर छोड़ना पड़ा. वहीं, बारिश के कारण मोक्ष नदी उफान पर है, जिस कारण 2 मकान नदी में समा गए और तीन मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है. फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है. बता दें कि शनिवार को भी जिले के गोविंद घाट में बादल फट गया था.

तेज बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत

तेज बारिश और बादल फटने के कारण लोगों की परेशानियां आए दिन बढ़ती नजर आ रही है. ताजा मामला विकासखंड के धुर्मा गांव का है, जहां देर रात बादल फटने से पूरे गांव में तबाही आ गई. हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें:गोविंदघाट में बादल फटने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त, बंद की गई बदरीनाथ यात्रा

बता दें कि सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य द्वार गोविंद घाट में शनिवार सुबह 5 बजे भारी बारिश के कारण बादल फटने से भारी तबाही हुई थी.

पार्किंग में खड़े तीर्थयात्रियों के एक दर्जन से अधिक वाहन मलबे में दब गए थे. हालांकि, घटना में किसी तरह की जनहानि और मवेशियों की हानि नहीं हुई थी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details