हैदराबाद :भारत बायोटेक इंटरनेशनल कोविड-19 के लिए एक और वैक्सीन पर काम कर रही है. यह टीका नेजल ड्रॉप के रूप में तैयार किया गया है. यानी टीके की केवल एक बूंद नाक में डालनी होगी. कोरोफ्लू नाम का यह टीका कोरोना के साथ फ्लू का भी इलाज करेगा. इस बीच, कंपनी का वैक्सीन कैंडिडेट कोवाक्सिन फेस-3 ट्रायल से गुजर रहा है. वहीं, भारत बायोटेक ने इंट्रासैसल वैक्सीन के लिए सेंट लुइस में वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय ऑनलाइन सेमिनार भारत और बेल्जियम के बीच निर्माण साझेदारी
भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डॉ. कृष्णा एला ने कहा कि इंट्रानासल वैक्सीन का फेस-1 और फेस-2 क्लिनिकल ट्रायलअगले महीने से शुरू होगा. वहीं, डॉ. एला ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित एक उच्च स्तरीय ऑनलाइन सेमिनार 'भारत और बेल्जियम के बीच निर्माण साझेदारी' में भाग लिया.
कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति में महत्वपूर्ण इंट्रानासल वैक्सीन इनके लिये है सुरक्षित विकल्प
उन्होंने चर्चा की कि कैसे इंट्रानासल वैक्सीन कैंसर के रोगियों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए एक सुरक्षित विकल्प है. उन्होंने बताया कि कोवाक्सिन भारत बायोटेक के बीएसएल-3 (बायो-सेफ्टी लेवल 3) जैव रोकथाम सुविधा में निर्मित एक अत्यधिक शुद्ध और निष्क्रिय वैक्सीन है.
इंट्रानासल वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित विकल्प है वैक्सीन पर तेजी से चल रहा काम
उन्होंने कहा कि कई देशों में बीएसएल-3 प्रयोगशालाएं हैं, लेकिन बीएसएल-3 उत्पादन ईकाइयां नहीं हैं. इन दो कैंडिडेटस के अलावा, भारत बायोटेक भी सक्रिय रूप से थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी ऑफ फिलाडेल्फिया के साथ एक आशाजनक वैक्सीन पर काम कर रहा है.
पढ़ें: वैज्ञानिकों ने कोविड मरीजों में प्रतिरक्षा प्रणाली का किया आकलन : कोविड टीके में हो सकती है मदद
वैक्सीन हर वर्ग के लिए है सुरक्षित
डॉ. एला ने कहा, यह टीका बुजुर्गों के साथ-साथ हर वर्ग के लिए (आबादी के लिए) सुरक्षित साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स के जरिए भारत से वैक्सीन निर्यात करना मुश्किल है. उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे बेल्जियम आपूर्ति श्रृंखला में अंतराल को कम करने में एक सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि बेल्जियम के हवाई अड्डे हैदराबाद से लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के लिए कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
वैक्सीन कैंडिडेट कोवाक्सिन फेस-3 ट्रायल्स से गुजर रहा है टीईई ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट
उन्होंने कहा कि कंपनी ने वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन की सुविधा के लिए नई विनिर्माण ईकाइयों में निवेश किया है. मंगलवार रात को टीईई ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में एक आभासी बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विनिर्माण ईकाइयां अगले महीने तक तैयार हो जाएंगी. वहीं, कंपनी को उत्पादन लागत का अनुमान लगाना अभी बाकी है. डॉ. एला कोविड-19 वैक्सीन की सामर्थ्य के बारे में आशावादी है.