अहमदाबाद : गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने 2002 में हुए गोधरा दंगों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश नहीं दिए थे. उन्होंने बताया कि इस बात का उल्लेख नानावती आयोग के रिपोर्ट में है.
गोधरा दंगा : गुजरात विधान सभा में रखी गई नानावती आयोग की रिपोर्ट, मोदी को क्लीन चिट - गोधरा दंगा मामला
2002 में हुए गोधरा दंगों पर प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट मिल गई है. 2002 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने इस संबंध में विधानसभा में जानकारी दी है.
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
जडेजा ने कहा नानावती आयोग से पीएम मोदी को क्लीन चिट मिली है. जानकारी के मुताबिक नानावती आयोग की रिपोर्ट आज गुजरात विधानसभा के पटल पर रखी गई.
रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलने के बाद हुए दंगे पूर्व नियोजित नहीं थे. कमीशन ने इस आधार पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली तत्कालीन गुजरात सरकार को क्लीन चिट दे दी है.
Last Updated : Dec 11, 2019, 5:01 PM IST