दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्लैट परीक्षा 2020 नहीं होगी स्थगित, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड - क्लैट परीक्षा 2020

क्लैट 2020 परीक्षा स्थगित नहीं किया गया है. इस बात की पुष्टि संयोजक ने की है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.

क्लैट
क्लैट

By

Published : Aug 26, 2020, 1:33 PM IST

नई दिल्ली :क्लैट 2020 को स्थगित नहीं किया गया. क्लैट 2020 के संयोजक बलराज चौहान ने लॉ एंट्रेंस एग्जाम को स्थगित करने की सभी अफवाहों और अटकलों को विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि लॉ एंट्रेंस एग्जाम को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा.

उम्मीदवारों जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से क्लैट 2020 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एक बार क्लैट एडमिट कार्ड 2020 कंसोर्टियम द्वारा जारी किए जाने के बाद नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा.

https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2020/

फेक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा भ्रम की स्थिति

फेक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दावा किया गया था कि लॉ एंट्रेंस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल भी हो गया, जिससे तत्कालीन छात्रों में बहुत भ्रम की स्थिति पैदा हो गई.

इसके बाद कई एस्पिरेंट्स नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम में पहुंच गए. हालांकि कंसोर्टियम द्वारा ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई थी. बता दे कि क्लैट 2020 परीक्षा 7 सितंबर 2020 को निर्धारित की गई है. क्लैट 2020 दोपहर की पाली में यानी दोपहर 2 से 4 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

पढ़ें-नीट-जेईई पर विपक्ष एक, सोनिया की गैर भाजपा शासित राज्यों के सीएम संग बैठक

सत्यापित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें

देश में कई क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन की स्थिति अभी भी चल रही है. जिससें क्लैट 2020 परीक्षा चक्र में एक बड़ा बदलाव आया है. आमतौर पर मई में आयोजित होने वाली परीक्षा को छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा टाल दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details