नई दिल्ली : द कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट परीक्षा को लेकर नई अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक यह प्रवेश परीक्षा अब 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी, पहले यह परीक्षा सात सितंबर को होने वाली थी. यूनिवर्सिटी की अधिसूचना के मुताबिक क्लैट परीक्षा 28 सितंबर को दोपहर दो से चार बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
इससे पहले सूचित किया गया था कि कोरोना महामारी के चलते CLAT 2020 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद फिर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने एक अधिसूचना जारी कर सूचित किया कि क्लैट की प्रवेश परीक्षा सात सितंबर को आयोजित की जाएगी.
नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूजी और पीजी छात्रों के लिए क्लैट 2020 की परीक्षा अब 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
क्लैट एक केंद्र आधारित परीक्षा होगी, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा ली जाएगी. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अधिकारी सभी कर्मचारियों और छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्र की समीक्षा करेंगे.
कई बार स्थगित हो चुकी है क्लैट परीक्षा