लखनऊ : उत्तरप्रदेश में सहारनपुर के त्रिपुरी गांव के सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले चिराग राठी को 100 करोड़ तक के पहाड़े याद हैं. हर कोई इस लड़के की क्षमता पर चकित है. चिराग राठी ने 10वीं स्तर की परीक्षा पास कर ली है, जिसका परिणाम आना बाकी है.
बता दें चिराग राठी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और इसके पिता किसान हैं. चिराग का बड़े होकर वैज्ञानिक बनने का सपना है, लेकिन उसके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. हालांकि, जिला सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज इस छात्र को पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है.
इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विश्वास पवार का कहना है कि कक्षा चार में ही इस छात्र ने 100 पहाड़े याद कर लिए थे. जिसके बाद स्कूल ने उसे पुरस्कृत किया और अब यह छात्र 100 करोड़ तक के पहाड़े याद कर चुका है.