दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंप्यूटर से भी तेज है इस किसान का बेटा, याद हैं 100 करोड़ तक पहाड़ें - 100 करोड़ तक पहाड़ें याद

उत्तरप्रदेश में सहारनपुर के त्रिपुरी गांव के सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले चिराग राठी को 100 करोड़ तक के पहाड़े याद हैं. हर कोई इस लड़के की क्षमता पर चकित है. चिराग राठी ने 10वीं स्तर की परीक्षा पास कर ली है, जिसका परिणाम आना बाकी है.

Farmer's son faster than computer
किसान का बेटा कंप्यूटर से भी तेज

By

Published : Jun 17, 2020, 1:11 PM IST

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में सहारनपुर के त्रिपुरी गांव के सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले चिराग राठी को 100 करोड़ तक के पहाड़े याद हैं. हर कोई इस लड़के की क्षमता पर चकित है. चिराग राठी ने 10वीं स्तर की परीक्षा पास कर ली है, जिसका परिणाम आना बाकी है.

बता दें चिराग राठी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और इसके पिता किसान हैं. चिराग का बड़े होकर वैज्ञानिक बनने का सपना है, लेकिन उसके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. हालांकि, जिला सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज इस छात्र को पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है.

किसान का बेटा कंप्यूटर से भी तेज

इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विश्वास पवार का कहना है कि कक्षा चार में ही इस छात्र ने 100 पहाड़े याद कर लिए थे. जिसके बाद स्कूल ने उसे पुरस्कृत किया और अब यह छात्र 100 करोड़ तक के पहाड़े याद कर चुका है.

उन्होंने कहा कि इस छात्र को सरकार की मदद की जरूरत है. अगर सरकार इस बच्चे की मदद करती है तो यह और आगे बढ़ सकता है.

पढ़े: रांची : रेल मंत्री ने एएसआई सुशीला बड़ाईक के कार्य को सराहा

प्रिंसिपल विश्वास पवार ने कहा कि इस छात्र की योग्यता को देखते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज कराने की पूरी कोशिश की जा रही है.

वहीं छात्र के पिता नरेंद्र राठी का कहना है कि वह अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात काम मेहनत करने को तैयार हैं. उन्होंने सरकार से भी मदद की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details