दिल्ली

delhi

कोलकाता: अमित शाह के रोड शो में बवाल, घटनास्थल पर पहुंची CM ममता

By

Published : May 14, 2019, 7:30 PM IST

Updated : May 14, 2019, 11:17 PM IST

कोलकाता में अमित शाह के रोड शो को दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली.

घटनास्थल की तस्वीरें

नई दिल्ली/कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में बवाल मच गया. सूचना के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने शाह की रैली पर पथराव किया. रैली के दौरान कुछ लोगों ने शाह की गाड़ी पर भी लाठी फेंकी, इसके बाद हंगामा बढ़ गया. पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच भी झड़प होने की सूचना है.

विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद मौके पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

शाह की रैली में आगजनी, पथराव किया गया. इस पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

शाह की रैली में हिंसा

घटना के संबंध में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि कोलकाता में हमारे रोड शो को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी. लगभग हर व्यक्ति इस रैली में शामिल हुआ था.

शाह ने लगाया TMC पर हिंसा भड़काने का आरोप

उन्होंने कहा कि बस यही बात TMC के गुंडों से सही नहीं गई और वह इस देखकर बौखला गए और उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.

शाह ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि इतना सब होने के बावजूद हमारा रोड शो पूरा हुआ और हमने इसे अपने तय समय और जगह के अनुसार ही पूरा किया.

अमित शाह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मैं बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि वह ममता को इसका जवाब दें.

शाह ने की घटना की निंदा

पढ़ें:कोलकाताः शाह के रोड शो पर विवाद, हटाए गए पोस्टर

गौरतलब है, घटना के बाद भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भेंट की. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया को बताया कि बीजेपी ने आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. केंद्रीय सुरक्षाबलों के फ्लैग मार्च की मांग भी की गई है.

अमित शाह के रोड शो के दौरान बवाल के बाद चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी. कार्रवाई की मांग

नकवी ने बताया कि बीजेपी ने आयोग से ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर भी पाबंदी लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और असमाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है.

बता दें, रैली के दौरान हुई हिंसा में कोलकाता के ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ती भी तोड़ दी गई.

ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ती से तोड़-फोड़
घटना से संबंधित सूचना

पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कोलकाता पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है.

BJP-TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता रैली को लेकर सुबह से ही विवाद चल रहा है. पुलिस ने आयोजकों से परमिशन पत्र सौंपने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर मंच तोड़ने की बात भी कही.

अमित शाह के रोड शो में मचा बवाल

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. इस बीच वहां पर लगे हुए कई पोस्टर और बैनर हटा लिए गए.

Last Updated : May 14, 2019, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details