दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के सोनितपुर में राम मंदिर जश्न को लेकर झड़प, कई घायल : पुलिस

असम के सोनितपुर जिले के असलमारा क्षेत्र में दो समूहों के बीच राम मंदिर जश्न को लेकर झड़प हो गई. झड़प के बाद समूहों के लोगों ने मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन में आग लगा दी, जिसके चलते इस क्षेत्र तनाव बढ़ गया है. पढ़ें पूरी खबर...

दो समूहों में झड़प
दो समूहों में झड़प

By

Published : Aug 5, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 1:47 PM IST

गुवाहाटी : असम के सोनितपुर जिले में अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह का जश्न मनाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाले जाने के बाद बुधवार को असम के दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

दो समूहों में झड़प

अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और कई बाइक और अन्य वाहन जलाये जाने के बाद अतिरिक्त बल तैनात किया गया.

यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में बाइक सवार थेलामारा थाना क्षेत्र के भोरा सिंगोरी में एक शिव मंदिर की ओर जा रहे थे. तेज आवाज में संगीत बजा रहे थे और नारे लगा रहे थे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र में समूह द्वारा तेज संगीत बजाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने यह भी पूछा कि जब लोग कोविड-19 महामारी से लड़ रहे हैं तो रैली का आयोजन क्यों किया गया. इसके कारण बहस हुई, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई.'

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बजरंग दल के सदस्यों के चार पहिया एक वाहन और कई बाइक जला दीं, जिन्होंने धारदार हथियार भी ले रखे थे.'

अधिकारी ने कहा, 'इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण है.'

बजरंग दल के सदस्यों ने दावा किया कि उनके कम से कम 12 सदस्य घायल हुए हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details