कोलकाता: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के अंतर्गत पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच राज्य के आसनसोल में मतदान के दौरान हिंसा की खबर है. खबर है कि पुलिस ने देशी बम भी बरामद किए हैं. हिंसा के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो पोलिंग बूथ पर मौजूद हैं.
आसनसोल से भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने बूथ पर हंगामा शुरू कर दिया है. बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई है. सुप्रियो ने कहा कि बंगाल की जनता जागरुक होकर मतदान कर रही है इसलिए ममता बनर्जी डरी हुई हैं.