कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को एसयूसीआई (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया) और तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हो गई.
बंगाल : तृणमूल युवा कांग्रेस और एसयूसीआई के बीच झड़प, दो की मौत - तृणमूल युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत
दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैकुंठपुर ग्राम पंचायत में एसयूसीआई और तृणमूल युवा कांग्रेस के बीच झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. वहीं 18 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...
एसयूसीआई और तृणमूल युवा कांग्रेस के बीच झड़प
पढ़ें-राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में दलित शख्स के साथ मारपीट, वीडियो बनाकर किया वायरल
यह घटना कुलतली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैकुंठपुर ग्राम पंचायत की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद के कारण दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस झड़प में दोनों पक्षों से अन्य 18 कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.