दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जादवपुर विश्वविद्यालय के बाहर ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा - clash between police and abvp

बीते हफ्ते केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हुए हमले के बाद आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय के बाहर हंगामा किया. पुलिस पर भी पथराव की बातें सामने आई हैं.

ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा

By

Published : Sep 23, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:24 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के एक विशाल जमावड़े ने जोरदार हंगामा किया. ये विरोध प्रदर्शन पिछले हफ्ते हुई झड़प के विरोध में था. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में बैरिकेड्स लगा कर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. तमाम कोशिशों के बाद भी एबीवीपी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बैरिकेड्स तोड़कर मार्च करते हुए देखे गए.

19 सितंबर को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ही हमला हुआ. इसके विरोध में 3.40 बजे दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के गरियाहाट इलाके में रैली निकाल विरोध जाहिर किया. विश्वविद्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर जैसे ही एबीवीपी के कार्यकर्ता जोधपुर पार्क पहुंचे, पुलिस ने सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया.

पुलिस ही नहीं, बल्कि जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षकगण भी परिसर से निकल कर गेट तक पहुंचे और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को विश्वविद्यालय में घुसने से रोकने का प्रयास किया.

जादवपुर विश्वविद्यालय के बाहर हंगामा.

पढ़ें: कुछ ऐसा होगा संयुक्त राष्ट्र आमसभा में भारत का एजेंडा

रोके जाने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. कोलकाता पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं से बातचीत का भी प्रयास किया. पुलिस के प्रयास के बाद किसी तरह मामले को शांत करवाया गया और ये विरोध प्रदर्शन रुका.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details