कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के एक विशाल जमावड़े ने जोरदार हंगामा किया. ये विरोध प्रदर्शन पिछले हफ्ते हुई झड़प के विरोध में था. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में बैरिकेड्स लगा कर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. तमाम कोशिशों के बाद भी एबीवीपी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बैरिकेड्स तोड़कर मार्च करते हुए देखे गए.
19 सितंबर को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ही हमला हुआ. इसके विरोध में 3.40 बजे दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के गरियाहाट इलाके में रैली निकाल विरोध जाहिर किया. विश्वविद्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर जैसे ही एबीवीपी के कार्यकर्ता जोधपुर पार्क पहुंचे, पुलिस ने सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया.