दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : गणतंत्र दिवस समारोह में आपस में भिड़े दो कांग्रेस नेता - गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर में कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में झंडा फरहाने से पहले ही कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हो गया. मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर दोनों नेताओं को अलग किया. पढे़ं पूरा विवरण...

clash-between-congress-leaders-in-indore
कांग्रेस कार्यालय में नेताओं के बीच हाथापाई

By

Published : Jan 26, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:28 PM IST

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार को उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब वहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन से ठीक पहले पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच हाथापाई हुई.

चश्मदीदों के मुताबिक गांधी भवन स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी के प्रदेश महासचिव चंद्रक्रांत कुंजीर और वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह यादव तीखी बहस के बाद हाथापाई करने लगे.

गणतंत्र दिवस समारोह में कमलनाथ के पहुंचने से पहले दो कांग्रेस नेताओं में हाथापाई

मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर दोनों नेताओं को अलग किया.

पढ़ें :गणतंत्र दिवस : वीरता पदकों की घोषणा, जम्मू-कश्मीर पुलिस सबसे आगे

चश्मदीदों ने बताया कि यादव ने कुंजीर को गणतंत्र दिवस समारोह के मंच के पास पहुंचने से रोका जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच विवाद हुआ.

यह झगड़ा शांत होने के कुछ ही देर बाद कमलनाथ शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तिरंगा फहराते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

विवाद को लेकर कुंजीर और यादव ने एक-दूसरे पर बदसलूकी और मारपीट के आरोप लगाये हैं.

Last Updated : Feb 25, 2020, 4:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details