दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : BJP और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 4 की मौत - दिनाजपुर

पश्चिम बंगाल में भाजपा की विजय रैली के दौरान पार्टी के नेताओं, टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है, जानें क्या है पूरा मामला....

भाजपा टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

By

Published : Jun 8, 2019, 11:57 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बाशीरत में भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं उत्तरी दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर इलाके में भाजपा की विजय रैली के दौरान पार्टी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झपड़ में दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना संबंधित अधिकारियों की अनुमति के 'जबरन' 'अभिनंदन यात्रा' की.

भाजपा और टीएमसी में हुई झड़प का वीडियो

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने जब रैली को रोकना चाहा तो गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं की उनसे झड़प हो गई, जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए.

पढ़ेंः 'ममता कैसे पहनेंगी साड़ी, किस तरह रखेंगी चोटी..तय करेंगे PK'

इससे पहले बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समेत किसी भी दल को विजय रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details