दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पं. बंगाल: TMC-BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस की गाड़ी पर हमला - पश्चिम बंगाल में हिंसा

पं. बंगाल के मिदनापुर में TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच एक बार फिर झड़प हो गई. इस दौरान हिंसक कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला बोल दिया. मामले की जांच में जुटी पुलिस अब तक 25 लोगों को हिरासत में ले चुकी है. जानें क्या है पूरा मामला.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jul 8, 2019, 11:42 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के पोटासपुर में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान हिंसा कर रहे कार्यकर्ताओं ने पुलिस की भी गाड़ी पर हमला किया. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

घटनास्थल का वीडियो

घटना के संबंध में टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिदनापुर इलाके में स्थित उनके कार्यलय पर हमला किया.

पढ़ें:तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

बता दें, पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची. यहां झड़प कर रहे कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर दिया.

इस मामले में पुलिस अब तक 25 लोगों को हिरासत में ले चुकी है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच लगातार हिंसक झड़पें हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details